क्या गेल के तूफान से बच पायेगा हैदराबाद पंजाब से होगा मुक़ाबला, देखिये प्लेइंग 11

Today match between is SRH and KXIP in haidarabad

क्या गेल के तूफान से बच पायेगा हैदराबाद पंजाब से होगा मुक़ाबला, देखिये प्लेइंग 11

आईपीएल 2018 में हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब दूसरी बार आमने सामने होंगें, पहले मैच में हैदराबाद को गेल का कहर झेलना पड़ा था। अंदाजा लगाया जा रहा है कि आज भी गेल से इसी तरह का खेल देखने को मिल सकता है।

यह मैच रात 8 बजे से हैदराबाद के राजीव गाँधी स्टेडियम में खेला जाएगा, यह आईपीएल 2018 का 25वा मैच है।

पंजाब ने इस टूर्नामेंट में 6 मैच खेले है जिसमे उन्हें 5 मैचों में जीत मिली है। पंजाब पॉइंट्स टेबल में दुसरे नंबर पर है वही हैदराबाद ने 6 मैचों में केवल 4 मैच जीते है। आज के मैच में दोनों टीमो के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल सकता है।

हैदराबाद के पास घातक गेंदबाजी है जिसके चलते उन्होंने मुम्बई को 87 रन पर आलआउट कर दिया था, ऐसे में पंजाब के लिए ये मैच जीतना आसान नही होगा। पंजाब के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल और राहुल ने अभी तक इसी टूर्नामेंट शानदार प्रदर्शन किया है ऐसे में हैदराबाद को इन दोनों बल्लेबाजो को रोकना आवश्यक होगा।

आमने-सामने

आईपीएल में पंजाब और हैदराबाद के बीच 10 मुकाबले हुए है जिसमे हैदराबाद ने 8 और पंजाब ने 2 मैच जीते है, ऐसे में हैदराबाद का पलड़ा भारी लग रहा है।

आंकड़ो के हिसाब से जीत की संभावना

हैदराबाद-70%

पंजाब- 30%

हैदराबाद का संभावित प्लेइंग 11

रिद्धिमान साहा, शिखर धवन, विलियमसन, मनीष पांडे, दीपक हुडा, युसुफ पठान, शकीब अल हसन, राशिद खान, भुवी, स्टेनलेक, कौल।

पंजाब का संभावित प्लेइंग 11

केएल राहुल, क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, युवराज सिंह, एरोन फिंच, करून नायर, अश्विन, टाई, बरिंदर सरन, मोहित शर्मा, रहमान
क्या गेल के तूफान से बच पायेगा हैदराबाद पंजाब से होगा मुक़ाबला, देखिये प्लेइंग 11 क्या गेल के तूफान से बच पायेगा हैदराबाद पंजाब से होगा मुक़ाबला, देखिये प्लेइंग 11 Reviewed by Ramesh on April 25, 2018 Rating: 5

No comments:

ad

Powered by Blogger.