35-35 गेंदों में सबसे तेज शतक ठोकने वाले मिलर और रोहित में कौन है T20 का विस्फोटक बल्लेबाज

Rohit Sharma Vs David Miller who has better T-20 record


ट्वेंटी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर और भारत के रोहित शर्मा के नाम है। मिलर और रोहित ने 35-35 गेंदों में ट्वेंटी20 का सबसे तेज शतक जड़ने का कारनामा किया था। मिलर ने 29 अक्टूबर 2017 को बांग्लादेश के खिलाफ 35 गेंदों में शतक जड़ते हुए कुल 101 रनों की पारी खेली थी। जबकि रोहित शर्मा ने 22 दिसंबर 2017 को श्रीलंका के खिलाफ 35 गेंदों में शतक ठोकते हुए कुल 118 रन बनाये थे।

डेविड मिलर के ट्वेंटी20 आंकड़े

Rohit Sharma Vs David Miller who has better T-20 record



डेविड मिलर ने अपने ट्वेंटी20 करियर में कुल 60 मैच खेले हैं। इन 60 मैचों की 52 पारियों में मिलर ने 28.91 के औसत और 139.86 के स्ट्राइक रेट से 1070 रन बना लिए हैं। इस दौरान मिलर ने 1 शतक और 1 अर्धशतक लगाते हुए नाबाद 101 रनों की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली है। जबकि 52 पारियों में मिलर ने 48 छक्के लगाए है।

रोहित शर्मा के ट्वेंटी20 आंकड़े
Rohit Sharma Vs David Miller who has better T-20 record

रोहित हिटमैन शर्मा के ट्वेंटी20 आंकड़ो पर गौर करे तो उन्होंने 79 मैचों की 72 पारियों में 30.86 के औसत और 135.77 के स्ट्राइक रेट से 1852 रन बनाये हैं। इन 72 पारियों में रोहित ने 2 शतक और 14 अर्धशतक जड़ते हुए 118 रनों की सर्वोच्च पारी खेली है। जबकि इस दौरान रोहित ने 78 छक्के भी लगाए हैं। 

डेविड मिलर और रोहित शर्मा के इन आंकड़ो के आधार आपको तय कर के बताना है कि दोनों में ट्वेंटी20 का सबसे विस्फोटक बल्लेबाज कौन है।


35-35 गेंदों में सबसे तेज शतक ठोकने वाले मिलर और रोहित में कौन है T20 का विस्फोटक बल्लेबाज 35-35 गेंदों में सबसे तेज शतक ठोकने वाले मिलर और रोहित में कौन है T20 का विस्फोटक बल्लेबाज Reviewed by Ramesh on June 09, 2018 Rating: 5

No comments:

ad

Powered by Blogger.