इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम के ये खिलाड़ी बना सकते हैं 5 दिलचस्प रिकॉर्ड

12 जुलाई से भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का आगाज होने वाला है। भारत ने टी-20 सीरीज जीतकर इंग्लैंड की टीम पर दबाव बना दिया है। ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि वनडे सीरीज में दोनों टीम किस तरह का परफॉर्मेंस करती है। उससे पहले आईए जानते हैं ऐसे 5 रिकॉर्ड्स जो वनडे सीरीज में भारतीय टीम के खिलाड़ी बने सकते हैं।
MS Dhoni can complete his 10000 ODI runs in England Series

धोनी 10000 वनडे रन पूरा करने में 33 रन दूर हैं। यदि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में 33 रन बनाते ही धोनी 10000 वनडे रन अपने करियर में पूरा कर लेंगे। धोनी वनडे क्रिकेट में ऐसा कमाल करने वाले चौथे बल्लेबाज बन जाएंगे। उम्मीद है वनडे में धोनी इस खास रिकॉर्ड को हासिल कर लेंगे।

युजवेंद्र चहल 50 वनडे विकेट लेने का बना सकते हैं रिकॉर्ड। अबतक वनडे में युजवेंद्र चहल ने 43 विकेट चटकाए हैं और केवल 7 विकेट दूर हैं अपने 50 वनडे विकेट पूरे करने से। यदि 3 मैचों की वनडे सीरीज में चहल 50 विकेट पूरे कर लेते हैं तो वर्ल्ड के दूसरे सबसे तेज 50 वनडे विकेट पूरे करने वाले लेग स्पिनर बन जाएंगे।
If Virat Kohli scores 412 in England series he can complete is 10000 ODI runs

विराट कोहली वनडे में 10000 रन बनानें से सिर्फ 412 रन दूर हैं। यदि कोहली इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में 412 रन बनानें में सफल रहे तो वनडे में 10000 रन बनानें वाले सबसे तेज बल्लेबाज बन जाएंगे।

भारत के भुवनेश्वर कुमार इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में 100 वनडे विकेट पूरे कर सकते हैं। इस समय भुवी अपने 100 वनडे विकेट से 10 विकेट दूर हैं। यदि भुवी 10 विकेट इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में पूरा करने में सफल रहे तो भारत के तरफ से 100 विकेट पूरे करने वाले 19वें गेंदबाज बन जाएंगे।

भारत के दिग्गज सुरेश रैना 8000 इंटरनेशनल रन पूरे करने में सिर्फ 60 रन दूर हैं। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में उम्मीद है कि रैना इस खास मुकाम को हासिल कर लेंगे। यदि रैना 8000 इंटरनेशनल रन पूरा कर लेते हैं तो भारत के तरफ से ऐसा कमाल करने वाले 15वें बल्लेबाज बन जाएंगे।


इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम के ये खिलाड़ी बना सकते हैं 5 दिलचस्प रिकॉर्ड इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम के ये खिलाड़ी बना सकते हैं 5 दिलचस्प रिकॉर्ड Reviewed by Ramesh on July 11, 2018 Rating: 5

No comments:

ad

Powered by Blogger.